28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक, बूथ जीतो तो चुनाव जीतो अभियान पर हुई चर्चा

सुपौल जिले में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया गया है

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष उमेश मंडल ने की. कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ जीतो तो चुनाव जीतो अभियान को सफल बनाना और पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करना रहा. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया है. विधायक ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि पेंशन योजनाओं की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 की गई है तथा पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 2005 से मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने हर जिले में विकास की गंगा बहाई है. पर्यावरण संरक्षण के लिए जल-जीवन-हरियाली योजना चलाई जा रही है. वहीं, सुपौल जिले में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया गया है, जिससे आम जन को आवागमन में सुविधा मिली है. विधायक अनिरुद्ध यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर मजबूत पकड़ बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को अधिकतम सीट दिलाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बूथ जीतना ही चुनाव जीतने की कुंजी है, इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और सक्रियता के साथ अपने क्षेत्र में कार्य करें. कार्यक्रम में प्रांत से आए कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश जैन, जिला संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र नारायण भंडारी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, प्रयाग शर्मा, लक्ष्मी मंडल, रामचंद्र यादव, अशोक यादव, देवनारायण यादव, अजय यादव, केदार ठाकुर, अरुण यादव, सदानंद यादव, मो नजीर, मो वासील, दशरथ यादव, गोपाल चंद्रकर, राजेंद्र साह, सदानंद मंडल सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel