सुपौल. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) विजय कुमार साहनी ने अनुमंडल अस्पताल, निर्मली में संचालित जीविका साफ-सफाई केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र के सुपरवाइजर निर्मल कुमार एवं अस्पताल के संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के क्रम में श्री साहनी ने सफाई कार्य में संलग्न जीविका दीदियों से संवाद कर उनके कार्यों की समीक्षा की और स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने दीदियों की कार्यनिष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए सफाई कार्यों में और अधिक गुणवत्ता लाने पर बल दिया. सुपरवाइजर निर्मल कुमार ने जानकारी दी कि सभी दीदियां प्रतिदिन समय पर उपस्थित होकर जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निष्पादन कर रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था में निरंतर सुधार देखा जा रहा है, जिससे मरीजों एवं आगंतुकों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण मिल रहा है. श्री साहनी के निरीक्षण से जीविका दीदियों का मनोबल और उत्साह बढ़ा है. अब वे स्वच्छता के प्रति और भी अधिक संजीदगी और समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है