26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत शिरोमणि कबीर दास जी की धूमधाम से मनायी गयी जयंती

हुसैनाबाद सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और संत के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर हुसैनाबाद सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और संत के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत महंथ स्व फुदन दास आश्रम से निकली भव्य शोभा यात्रा से हुई, जिसमें बैंड-बाजे, भजन-कीर्तन और धार्मिक नारों के साथ श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभायात्रा गांव के विभिन्न रास्तों से गुजरती हुई नई कबीर आश्रम तक पहुंची. पूरे मार्ग में श्रद्धालु संत करीब दास जी अमर रहें जैसे नारों के साथ माहौल को भक्तिमय बनाए हुए थे. कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने संत करीब दास जी के जीवन और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि संत करीब दास जी ने हमेशा सामाजिक समरसता, सत्य, अहिंसा और मानव सेवा का संदेश दिया. उनका जीवन तप, त्याग और परोपकार की अनुपम मिसाल है, जिसे आज की पीढ़ी को आत्मसात करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर भुवनेश्वर मंडल, उमेश मंडल, पवन कुमार, गुरुदेव कुमार, राजेन्द्र मंडल, सुरेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, महेंद्र मंडल, गजेंद्र मंडल, त्रिभुवन मंडल, ललन मंडल, राम कुमार, ज्ञानी कुमार, बलदेव मंडल, कुशेश्वर साह सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे. समारोह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता की अद्भुत छवि देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel