– गणपतगंज उप स्वास्थ्य केन्द्र से जिला मलेरिया पदाधिकारी ने टीम को किया रवाना – देवीपुर, धरहारा और नरहा में कीटनाशक छिड़काव कार्य किया गया शुरू राघोपुर गणपतगंज उप स्वास्थ्य केंद्र से सोमवार को कालाजार नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के तहत प्रखंड के तीन कालाजार प्रभावित गांव देवीपुर, धरहारा और नरहा में कीटनाशक छिड़काव कार्य शुरू किया गया. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ दीप नारायण राम ने अभियान में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि इन गांवों में पिछले चार वर्षों से कालाजार का संक्रमण बना हुआ है, जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के प्रथम चरण में सबसे पहले कालाजार से सर्वाधिक प्रभावित गांव देवीपुर में छिड़काव कार्य शुरू किया गया. कार्यक्रम के संचालन के लिए तीन सुपरवाइजरों की निगरानी में कुल 15 छिड़काव कर्मियों की टीम तैनात की गई है. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, कालाजार पर्यवेक्षक संजीत कुमार सिंह, आशा मैनेजर शादाब अली, डॉ शंभु राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है