चुनाव पर्यवेक्षक ने सौंपा प्रमाण पत्र वीरपुर. नगर मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में रविवार को राजद नगर इकाई की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान छातापुर राजद के चुनाव पर्यवेक्षक एवं राजद प्रदेश सचिव श्याम यादव की मौजूदगी में कामेश्वर मरवैता को लगातार नौवीं बार नगर अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्री मरवैता को फूलों की माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. पर्यवेक्षक श्याम यादव ने उन्हें वर्ष 2028 तक के लिए नगर अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र भी सौंपा. श्याम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कामेश्वर मरवैता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. इनका पुनः अध्यक्ष चुना जाना यह दर्शाता है कि संगठन में इन पर पूरी तरह विश्वास है. इसी वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में इनसे अपेक्षा है कि नगर क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करें और कार्यकर्ताओं को संगठित रखें. राजद नेता एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर आलम ने कहा, कामेश्वर मरवैता ने पूर्व में चुनाव न लड़ने की बात कही थी, लेकिन पार्टी के प्रति उनकी सक्रियता और समर्पण को देखते हुए उन्हें फिर से सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. नगर अध्यक्ष बनने के बाद अपने संबोधन में कामेश्वर मरवैता ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है. इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए नगर के सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में तुरंत पहल की जाएगी. इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजद नेता जयशंकर आज़ाद, आलमगीर आलम, धीरज रंजन, संतोष कुमार सोनू, रत्नेश मरवैता, डॉ. आफताब आलम, गोपी कृष्णा लालू, अनिल भुसकोलिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है