– मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील – ताजिया जुलूस में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंधित- एसडीपीओ – एसडीएम की अध्यक्षता में थाना परिसर में हुई बैठक छातापुर. थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चार दिवसीय मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में एसडीपीओ विभाष कुमार, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर एसके पासवान, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, एएसएचओ मो शाहिद के अलावे थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य व प्रबुद्धजन शामिल हुए. बैठक में एसडीएम ने कहा कि हमारा समाज सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसलिए अपने बच्चों को इसका हिस्सा बनाने का प्रयास करें. खासकर यंग में तजुर्बे की कमी रहती है जिसे आप सब पूरा कर उसे सही दिशा दे सकते हैं. यंग अपने उग्रता के कारण अनावश्यक विवादों में फंसकर अपना कैरियर चौपट कर सकते हैं. असामाजिक गतिविधियों को समाज से दूर रखें. ताकि कोई भी पर्व या त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके. कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान किसी अप्रिय घटना को ना होने दें. बताया कि पांच जुलाई को सात पंचायत से नवमी जुलूस निकलेगा. जुलूस निर्धारित रूट से निकलना चाहिए इस बात का ख्याल रखें. लाइसेंस में उल्लेखित रूट से इतर जुलूस नहीं निकालना है. पर्व के दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर पुरी तैयारी रहेगी. विधि व्यवस्था को बनाये रखने में आपसबों से भी पूरा सहयोग की अपेक्षा है. एसडीपीओ ने कहा कि पर्व के दौरान इलाके में कहीं भी कोई घटना होती है तो आपके साथ साथ हमारी भी प्रतिष्ठा जायेगी. पर्व के दौरान अफवाह को फैलाएं नहीं उसे रोकिये और इसकी सूचना तत्काल रूप से पुलिस व प्रशासन को दें. ताजिया जुलूस में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित है. जुलूस के समय यातायात प्रभावित नहीं हो इसका भी ख्याल रखना है. इस दौरान किसी धार्मिक स्थल के समीप उत्तेजित होने से बचने की जरूरत है. सांप्रदायिक तनाव से बचना सभी के हित में है. जुलूस लाइसेंस में वर्णित रूट से होकर ही जुलूस निकालना है. यह मातम का पर्व है इसलिए अस्त्रों के प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि लाइसेंस में कमेटी के सदस्यों का नाम, पता, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, फोटो आवश्यक है. ताकि कमेटी के सदस्यों की जिम्मेवारी तय की जा सके. मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने करबला मैदान में आयोजित मुहर्रम मेला की जानकारी दी और शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया. सर्किल इंस्पेक्टर, बीडीओ, थानाध्यक्ष के अलावे अन्य सदस्यों ने भी अपना सुझाव रखा और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने की अपील की. बैठक में केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, मो हसन अंसारी, फेकनारायण मंडल, सुशील कर्ण, मकशुद मसन, रघुनंदन पासवान, राजेंद्र बहरखेर, सुशील मंडल, लक्ष्मी साह, अजय सिंह, शिवकुमार भगत, शंभू सिंह, प्रमोद यादव, अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, रहमत अलि, साबिर कौसर, उदित नारायण यादव, शिवलाल यादव, पंकज भगत, रामटहल भगत, गुंजन भगत, मो साबिर, मुश्तकीम शाह, विजय प्रकाश यादव, ललिता देवी मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है