22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 24 लाभुकों को गृह प्रवेश के लिए सौंपा गया चाबी

नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने सौंपा चाबी

– नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने सौंपा चाबी सुपौल. नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नए बने आवासों के लाभर्थियों को चाबी वितरण सह गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां 24 नए बने आवासों के लाभर्थियों को चाबी दिया गया. नगर परिषद मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नए बने आवासों के कुल 134 लाभार्थियों में से 24 लाभार्थियों को कार्यक्रम के दौरान चाबी दिया गया है. शेष बचे लाभुकों को उनके घर-घर जाकर चाबी देकर गृह प्रवेश कराया जाएगा. श्री झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत कुल 2265 लाभुकों को स्वीकृति मिली थी. जिसमें अब तक 1365 लाभार्थियों ने आवास पूर्ण रूप से बना लिए हैं. जिसे चाबी देकर गृह प्रवेश करा दिया गया है. वही शेष बचे लाभुकों को जल्द आवास पूर्ण करने को कहा गया है. मुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ मार्च 2025 में हुआ है. बताया कि अब तक इस योजना के तहत 277 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. जिसमें 270 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि एक-एक लाख रुपए दिए गए हैं. 07 लाभार्थियों को तकनीकी कारण के वजह से प्रथम किस्त का राशि नहीं मिल पाया है. बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत सभी लाभुकों को तीन किस्त में 02 लाख 50 हजार रुपए दिया जाएगा. पहले किस्त में एक लाख दूसरे किस्त में एक लाख व तीसरे किस्त में 50 हजार रुपए दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel