वीरपुर. कोसी नदी में जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बुधवार को नदी का जलस्तर 75 हजार 120 क्यूसेक तक पहुंचकर फिर घटने लगा था. वहीं गुरुवार को कोसी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र बराह में जलस्तर एक बार फिर बढ़कर 56 हजार 500 क्यूसेक तक पहुंच गया. हालांकि बाद में वहां जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की गई. लेकिन वीरपुर में कोसी नदी के जलस्तर में फिर से तेजी से वृद्धि देखी गई. शाम 04 बजे कोसी बराज स्थित नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी का जलस्तर बढ़कर 78 हजार 995 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया, जो कि बढ़ते क्रम में है. स्थिति को देखते हुए कोसी बराज के 12 फाटकों को खोल दिया गया है ताकि जल प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके. सिंचाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्वी कोसी मुख्य नहर में 2,500 क्यूसेक और पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी के दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. सभी स्पर और स्टर्ड संरचनाएं अपने पूर्ण स्वरूप में सुरक्षित है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बिंदुओं पर लगातार सतर्क निगरानी रखी जा रही है. विभाग की टीमें फील्ड में चौकसी बरत रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकारी सूचना तंत्र से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है