Bihar News: बिहार के सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में जमीन विवाद ने एक घिनौनी शक्ल ले ली. बुधवार रात विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर एक पक्ष ने एसिड अटैक कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. यह घटना रात के समय हुई, जब पीड़ित पक्ष ने निर्माण रोकने की कोशिश की.
एसिड अटैक में तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे
घायलों में महेशपुर वार्ड-08 निवासी रविंद्र साह, अशोक साह और रोहित साह शामिल हैं. इन तीनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरा पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि रोहित साह की स्थिति गंभीर है, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया.
कोर्ट में लंबित था विवाद, रातों-रात बढ़ा हिंसा
पारिवारिक विवाद और जमीन के मुद्दे को लेकर यह झगड़ा काफी पुराना था और मामला कोर्ट में लंबित था. बुधवार रात जब दूसरे पक्ष ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया तो पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया, जिससे झगड़ा बढ़ा और आरोपितों ने एसिड फेंककर हमला कर दिया.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल
ये भी पढ़े: सौतेली मां के साथ पिता की भी बेरहमी से हत्या, बिहार में दूसरी शादी से नाराज बच्चों ने उठाया खौफनाक कदम
पुलिस जांच में जुटी, आवेदन का इंतजार
पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित आवेदन नहीं दिया है, लेकिन पुलिस जांच और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार है. इस घटनाक्रम ने महेशपुर गांव में डर का माहौल बना दिया है. लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस घिनौने अपराध के जिम्मेदारों को पकड़ा जा सके.