-एक वर्ष में होगा निर्माण पूर्ण सुपौल. व्यवहार न्यायालय परिसर के सामने प्रस्तावित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एडिशनल फैमिली कोर्ट सह मीडिएशन सेंटर (एडीआर भवन) का विधिवत शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायमूर्ति राजीव रॉय वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह द्वारा भूमि पूजन के साथ हुई. तत्पश्चात फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज राहुल उपाध्याय, डीएम सावन कुमार, एसपी शरथ आरएस, डीडीसी सारा असफर व अन्य न्यायिक अधिकारियों ने शिलान्यास कर विधिवत निर्माण कार्य की शुरुआत की. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने कहा कि एडिशनल फैमिली कोर्ट भवन के निर्माण से पारिवारिक मामलों के निपटारे में तेजी आएगी और मौजूदा कोर्ट पर मुकदमों का बोझ भी कम होगा. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण का उद्देश्य न्याय के विकेंद्रीकरण को रोकना और आम जनता को सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान करना है. डालसा के सचिव अफजल आलम ने बताया कि यह भवन बहुउद्देश्यीय होगा, जिसमें फैमिली कोर्ट, मध्यस्थता केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय और लीगल डिफेंस कार्यालय शामिल होंगे. उन्होंने अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारियों से भवन निर्माण कार्य की समय-समय पर निगरानी करने की अपील की. उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित होगा भवन करीब 9.39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन जी प्लस 3 (चार मंजिला) होगा, जिसमें लिफ्ट, बेहतर पार्किंग, और आधुनिक कान्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं होंगी. भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड और विधि शाखा के सहयोग से एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बार एसोसिएशन सुपौल के सचिव दीप नारायण भारती ने इस अवसर को अधिवक्ताओं और जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि एडिशनल फैमिली कोर्ट से न्यायिक प्रक्रिया में सुधार आएगा. वहीं, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र नारायण ठाकुर ने कहा कि नए भवन से अधिवक्ताओं को कार्य में काफी सहूलियत होगी. इस अवसर पर एडीजे 01 गजनफर हैदर, एडीजे 02 दिलीप कुमार सिंह, एडीजे 03 निशिकांत दूबे, एडीजे 04 राकेश कुमार, एडीजे 05 सुनील कुमार, एडीजे 08 गौतम कुमार यादव, सीजेएम रामचंद्र प्रसाद सहित कई न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे. मंच संचालन मुंसिफ सुदीप पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है