24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव जीतने के लिए समाज को ना बांटें नेता : पप्पू यादव

इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की और लोगों को एकजुट रहने के लिए धन्यवाद दिया

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत के पुरनदाहा वार्ड नंबर 15 में बीते 12 जून को कब्रिस्तान की जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में गुरुवार को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने घटना स्थल का दौरा किया. स्थानीय मुखिया के यहां पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और समाज के लोगों को मामले में धैर्य व संयम बरतने के लिए धन्यवाद कहा. इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की और लोगों को एकजुट रहने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर तीखा प्रहार किया. कहा कि देश में जातिगत और धार्मिक आधार पर समाज को बांटने की कोशिश हो रही है. हाल के दिनों में आशुतोष नामक व्यक्ति द्वारा पासवान समाज की एक महिला पर की गई टिप्पणी और जवाबी गाली-गलौज की घटना को गलत ठहराते हुए नेताओं से अपील की कि वे चुनाव जीतने के लिए समाज को न बांटें. उन्होंने कहा, कब तक जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे? कोई घटना किसी व्यक्ति के स्वार्थ के कारण होती है,न कि पूरे समाज के कारण. पूरे समुदाय को बदनाम करना गलत है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक पिछड़े समाज के व्यक्ति को प्रवचन देने से रोका गया और उसका सिर मुंडवाया गया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इसके लिए पूरे समाज को दोष देना उचित है? सांसद ने नेताओं के आचरण पर चिंता जताते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए न तो भ्रष्टाचार खत्म होता है, न गरीबी, न ही लोगों को न्याय और अधिकार मिल पाता है. बिहार में बढ़ते अपराध पर भी निशाना साधा. सांसद ने कहा कि बालू-शराब माफिया और अपराधी अब मंत्री और विधायक बन रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को पटना में राज्यपाल से मिलकर भ्रष्ट अधिकारियों की बेनामी संपत्ति की जांच व जब्त कर कार्रवाई करने की मांग की बात कही. पूरंदहा में कब्रिस्तान की जमीन को जबरन जोतने के विवाद पर सांसद ने त्रिवेणीगंज सीओ प्रियंका सिंह के कार्यों की जांच की मांग की. कहा कि ब्लॉक और थानों में आम आदमी की इज्जत नहीं होती. समाज ही गलत लोगों को बढ़ावा देता है.मौके पर पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, सुभाष कुमार यादव, मिन्नतुलल्हा खान, उमेश यादव, प्रदीप बसदार, विवेक कुमार, रवि यादव, पप्पू भगत, रत्नेश कुमार राय, सुशील कुमार, मो सिद्दीकी, मो अब्दुल, मजीर मुखिया, राजदेव सरदार, बबलू राईंन, संजीव यादव, डब्लू यादव, कृति आनंद यादव, विनोद यादव, अभिमन्यु कुमार, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजय यादव, मो ओकील, उमेश यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel