त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के गजहर वार्ड नंबर 02 में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया है. घटना रविवार दोपहर की है. घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जयपुरा कबियाही वार्ड नंबर 02 निवासी जगदीश यादव के 30 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव के रूप में हुई है. घायल युवक अपने दोस्त महेशुआ पंचायत के गजहर वार्ड नंबर 04 निवासी हरिश्चंद कुमार साह से मिलने उसके घर आया था, जहां गोली लगने से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शी दोस्त हरिश्चंद कुमार साह ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से 02 बिगहा खेतिहर जमीन के लिए गजहर वार्ड नंबर 04 निवासी हरि महतो व प्रेम सागर महतो आदि से विवाद चल रहा है. सूचना पर गोलीबारी की घटना से आधा घंटे पहले पुलिस पहुंची थी. दोनों पक्षों को समझा बुझाकर फिर वापस लौट गई. दिलीप यादव को दाएं जांघ में गोली लगी है. लोगों ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में एसआई निधि गुप्ता और रंजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद में घटना हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अस्पताल के डॉ उमेश कुमार ने बताया कि एक गोली दिलीप यादव के दाएं जांघ में लगी है, जो आर-पार हो गई है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है