सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. जिनमें टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, डायरिया की रोकथाम, एचपीभी वैक्सीनेशन और संभावित बाढ़ से पूर्व स्वास्थ्य व्यवस्था शामिल है. बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि 09 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम शीघ्र शुरू किया जाएगा. वैक्सीन की उपलब्धता के बाद माइक्रोप्लान के तहत यह अभियान प्रारंभ होगा. साथ ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए यह टीकाकरण एक अहम कदम होगा. बीडीओ अच्युतानंद ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को पहले से सतर्क रहने और आवश्यक संसाधनों को तैयार रखने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन को बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए दवाओं की उपलब्धता, मोबाइल मेडिकल टीमों की व्यवस्था और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की योजना सुनिश्चित करने को कहा. बीडीओ ने बीसीएम तपेश कुमार को निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ताओं के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और चयन प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता न हो. उन्होंने कहा कि समुदाय आधारित स्वास्थ्य सेवाओं की सफलता में आशा की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. बैठक में लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, डब्लूएचओ के फील्ड मैनेजर किसलय झा, समेत कई स्वास्थ्यकर्मी व विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है