छातापुर. मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन के आवास पर मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर बैठक हुई. मुखिया प्रतिनिधि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चार दिवसीय मुहर्रम पर्व व मुहर्रम मेला को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया. आयोजन की सफलता को लेकर रूपरेखा तैयार कर कई निर्णय लिए गये. बैठक में चुन्नी, भट्टावारी, झखाड़गढ, सिद्दिकी चौक, सोहरबा के अलावे मुख्यालय पंचायत के रजवाड़ा, नरहैया, मरकज टोला ढट्ठा टोला ताजिया कमेटी के सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान श्री मसन ने जिला प्रशासन के निर्देश से अवगत कराते चार दिवसीय पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करने का अनुरोध किया. कहा कि सभी ताजिया कमेटी रूटचार्ट तय कर थाना से लाइसेंस हासिल कर लें. लाइसेंस में कम से कम 15 वोलेंटियर का नाम व पता अवश्य रहना चाहिए. ताकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन एवं कमेटी के सदस्यों के बीच तालमेल बना रहे. मुखिया प्रतिनिधि ने सभी कमेटी के सदस्यों से पूर्वाह्न 10 बजे से तय रूट पर नवमी जुलूस निकालने का अनुरोध किया. वहीं दसवीं के दिन ताजिया जुलूस निकलेगी और सभी ताजिया करबला मैदान में जमावड़ा होगा. जुलूस के दौरान आवागमन में किसी को असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रखना है. वहीं करबला मैदान में आयोजित भव्य मेला को भी सफलता पूर्वक संपन्न करने की गुजारिश की. बैठक के दौरान मुहर्रम मुख्य कमेटी का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया. मो हारूण को कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई. उपाध्यक्ष मो नौशेर जबकि मो हासिम सचिव बनाये गये. कोषाध्यक्ष का भार शमशुल उर्फ मंगल को दिया गया. बैठक में मो कलीम, पंसस प्रतिनिधि मो साबिर, मो फिरोज, मो मुश्ताक, मो रहमान, मो सलाहुद्दीन, मो साहिद, मो निजाम, मो इरशाद, मो इस्माइल साफी, मो मुर्शीद, मो अहद, मो समशाद, मो नजीबुल्लाह, मो सैरूल, मो ताहिर, मो जूनैद, अजमेर उर्फ देव, मो ताहिर, मो अब्दुल्लाह, मो मंसूर, मो सदरे, मो बेचन, मो रहामुल, मो सत्तार, मो वदूद, मो चांद, मो सरफराज आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है