24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात को सुगम बनाने व जाम से मुक्ति को लेकर हुई बैठक

बाजार का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

बाजार का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश त्रिवेणीगंज. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को शहर में यातायात को सुगम बनाने और जाम से मुक्ति को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पदाधिकारियों ने जाम को लेकर कई बिंदुओं पर गहन चर्चा किया. जिनमें सड़कों पर लगने वाले ई -रिक्शा, ऑटो, बैंकों के आगे लगने वाले बाइक एवं अन्य वाहनों के साथ त्रिवेणीगंज के सड़कों पर लगने वाले फुटकर दुकानदारों, फल विक्रेताओं, चूड़ी विक्रेता एवं सड़कों पर ही दुकान के आगे लोडिंग अनलोडिंग होने वाले वाहनों को लेकर गहन विचार विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बाजार क्षेत्र के वैसे जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जहां ऑटो, ई रिक्शा सहित छोटे या फुटकर दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सके. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने ब्लॉक चौक, टाउन हॉल परिसर, मवेशी अस्पताल परिसर, मंगल बाजार के खाली पड़े सरकारी जमीन, दुर्गा मंदिर एसबीआई चौक, पुरानी बैंक चौक, चिलौनी ऑटो स्टैंड, मेला ग्राउंड के खाली पड़े जमीन एवं मुख्य बाजार स्थित गांधी पार्क का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने नप के ईओ को निर्देशित किया कि पूर्व से निर्धारित जगह पर ऑटो और ई -रिक्शा को बाजार क्षेत्र पश्चिम भाग में ब्लॉक चौक, उत्तरी भाग से आने जाने वाले ऑटो एवं ई रिक्शा मंगल बाजार के खाली पड़े सरकारी जमीन और पूर्वी भाग से आनेवाले ई रिक्शा एवं ऑटो चिलौनी ऑटो स्टैंड जबकि दक्षिणी भाग से आने वाले ऑटो एवं ई – रिक्शा को मेला ग्राउंड के मवेशी हाट के खाली पड़े सरकारी जमीन पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि शहर में ट्रैफिक एवं जाम की समस्याओं को लेकर पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने चार बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. जिसमें ऑटो एवं ई – रिक्शा अवैध रूप से सड़कों पर सवारी उतारते चढ़ाते हैं. जो अवैध तरीके से गाड़ी पार्किंग की जाती हैं. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चलाए गए अतिक्रमण अभियान के बाद फिर अतिक्रमण करने वाले अस्थाई दुकानदारों को जगह दे सके. बताया कि पुनः एक बार विचार – विमर्श करेंगे एवं भूमि की प्रगति को देखते हुए विस्तृत प्लान बनाएंगे. चाहेंगे कि वो प्लान लागू हो तो सब लोग उसका पालन करें. हमारा ट्रैफिक मैनेजमेंट सुचारू रूप से पूरे त्रिवेणीगंज बाजार में चले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel