28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर नप सभागार में बैठक, मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर दिया गया जोर

सभी पार्षदों ने एकमत होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

सुपौल. विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद सहित सभी पार्षदगण उपस्थित थे. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वैध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना एवं अवैध या अपात्र नामों को सूची से हटाना है. उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्डों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाएं ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें. उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को एन्यूमरेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं और वे अपने क्षेत्र के मतदाताओं को ये फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं. नागरिकों से अपील की गई है कि वे फॉर्म भरकर यथाशीघ्र अपने बीएलओ को सौंपें ताकि नामांकन की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके. इसके साथ ही सभी पार्षदों को यह भी जानकारी दी गई कि वे स्वयं भी voters.eci.gov.in वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी उपलब्ध है, जिससे लाभ उठाते हुए नागरिक अपना फॉर्म भर सकते हैं. मुख्य पार्षद ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के सभी मतदाताओं को इसकी जानकारी दी जाएगी और सभी पार्षद मिलकर इस कार्य को समय पर पूर्ण कराने में सहयोग करेंगे. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न जमीनी समस्याओं और सुझावों को रखा, जिनका जवाब प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने तत्परता से दिया. इस अवसर पर अवर निर्वाचक पदाधिकारी कमलेश कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी देवाशीष रंजन भी मौजूद रहे. सभी पार्षदों ने एकमत होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel