वीरपुर. बूथ सशक्तीकरण को लेकर भाजपा पश्चिम के कार्यकर्ताओं द्वारा बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सातनपट्टी पंचायत के ढ़ाढ़ा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष पवन मेहता ने की. बैठक में बूथ सशक्तीकरण अभियान सत्यापन एवं इनकी सफलता पर चर्चा की गई. जिसमें भाजपा के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दल कार्य कर रहें हैं. इसी क्रम में आज सातनपट्टी मे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है जिसमे कार्यकर्त्ता को बूथ सत्यापन एवं सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने को कहा गया. कार्यकर्त्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे और जागरूक करेंगे. मौके पर उपस्थित प्रताप मेहता, किरण कुशवाहा, सुशील मेहता, बबन मेहता आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है