वीरपुर वीरपुर नगर वासियो के लिये रविवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा. करीब 60 लाख की लागत से वीरपुर गोल चौक का जीर्णोद्धार के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया. मुख्य पार्षद सुशील कुमार उप मुख्य पार्षद रीमा दास एवं ईओ मयंक कुमार ने संयुक्त रूप से तीन अलग- अलग जगहों पर फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन में सबसे पहले वीरपुर वर्मा सेल पर मिनी पार्क का उद्घाटन किया गया. इसके बाद वीरपुर गोल चौक पर लगे वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया. इसके बाद नगर की शान गोल चौक के पार्क का उद्घाटन किया गया. गोल चौक पर चारों वाटर फाउंटेन को एक साथ खोलने के बाद लोगों लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया. लोग जगह-जगह अपनी सेल्फी ले रहे थे. गोल चौक के अंदर बने फव्वारे, विभिन्न प्रकार के प्लांटेशन, झुमर लाइट, मिथिला पेंटिंग, विभिन्न प्रकार के रंगीन लाइटें आकर्षण का केंद्र है. इस मौके पर सत्य नारायण चौधरी, रंजीत सिंह, रिंकू गुप्ता, संजीत सिन्हा, कल्याण मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, श्याम मिश्रा, सागर कुमार, अंजलि प्रिया पटेल, दिलीप दास, बिनोद ठाकुर, कमल सिंह, अनिल खेरवार, सागर सत्या, श्रवण पोद्दार, पवन चौधरी, गोलू साह आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है