– शोक-संतप्त परिवार से भी की मुलाकात वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली पंचायत के वार्ड संख्या 13 में एक ही परिवार से दो युवाओं के सशस्त्र सीमा बल में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. इस अवसर पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने दोनों युवाओं के आवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने जानकारी दी कि पंचायत निवासी विनोद चौपाल के पुत्र मुकेश चौपाल और रामदेव चौपाल के पुत्र सुनील कुमार चौपाल का जनवरी 2025 में एसएसबी जीडी में चयन हुआ था. वर्तमान में दोनों युवक प्रशिक्षण के दौरान छुट्टी में घर आए हुए हैं. इस उपलब्धि पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने उनके घर जाकर माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया. इसके बाद मंत्री नीरज कुमार सिंह वार्ड संख्या 07 भी पहुंचे. जहां पूर्व पंचायत समिति सदस्य मानकेश्वर पासवान की पत्नी के निधन पर उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है