26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री नीरज सिंह ने वीरपुर में लगाया जनता दरबार, आवास योजना में गड़बड़ी पर जताई कड़ी नाराजगी

जनसुविधाओं की कमी और अन्य स्थानीय समस्याओं को भी लोगों ने मंत्री के समक्ष उठाया.

वीरपुर तीन दिवसीय दौरे के तहत छातापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) मंत्री एवं स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को वीरपुर स्थित निरीक्षण भवन में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जनता दरबार में बनेलीपट्टी पंचायत से आए ग्रामीणों ने आवास योजना में भारी अनियमितताओं की शिकायत की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई लाभुकों को एक से अधिक बार योजना का लाभ दिया गया है, जबकि वास्तविक पात्र लोगों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है. इसके अलावा जिओ टैगिंग एवं नाम जोड़ने के नाम पर लाभार्थियों से 10 से 20 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने अपने ही खेतों से बालू निकालने पर एसएसबी द्वारा रोक लगाए जाने की शिकायत की. उनका कहना था कि बसंतपुर अंचलाधिकारी ने बालू कटाई की अनुमति दे दी है, फिर भी एसएसबी नो-मैन्स लैंड का हवाला देकर कार्रवाई कर रही है. इनके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति, जनसुविधाओं की कमी और अन्य स्थानीय समस्याओं को भी लोगों ने मंत्री के समक्ष उठाया. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बसंतपुर के बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा और वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार को स्पष्ट निर्देश दिए कि आवास योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों की पहचान कर योजना का लाभ हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. यदि किसी भी स्तर पर बिचौलियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल खेड़वार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, पवन मेहता, बबन मेहता, पशुपति प्रसाद गुप्ता, चन्दन देव, गणेश यादव, संजय मांझी, मनीष सिंह, अप्पू सिंह और अनीश कुमार सिंह समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel