बलुआ बाजार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में सोमवार को तिरंगा यात्रा आयोजित की गयी. मुस्लिम भाई द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में छातापुर विधानसभा के हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान 25 किमी दूरी तय कर तिरंगा यात्रा मधुबनी, जीवछपुर, भीमपुर और उद्दमपुर आदि विभिन्न पंचायतों से होकर मधुबनी पंचायत स्थित मदरसा के पास गेमन चौक पर जनसभा के साथ संपन्न हुई. यात्रा में शामिल मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने बताया कि छातापुर विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. जो मुस्लिम समाज के भाइयों द्वारा आयोजित की गई थी. यह एकता और देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण है. कहा कि वह इस यात्रा में शामिल होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह यात्रा केवल रास्तों पर नहीं, बल्कि हमारे दिलों में देश के प्रति प्रेम और भाईचारे की भावना को और मजबूत कर गई. यात्रा में मधुबनी पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, गोपाल आचार्य, आशीषकांत झा, निखिल सौरभ झा, परवेज आलम, मुकेश कुमार झुनकू, गौरीशंकर झा आदि लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है