सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम कौशल कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला समन्वयक स्वच्छता एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा स्वीकृत लाभुकों को ससमय विभिन्न किस्तों की सहायता राशि उपलब्ध कराने तथा निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. पूर्व के लंबित आवासों को भी अभियान चलाकर पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. मनरेगा योजना समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने तथा विभिन्न अवयवों में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया. साथ ही कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को समय पर काम देने का भी निर्देश दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा छूटे हुए महादलित टोला में भी नियमानुसार सामुदायिक शौचालय बनवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सर्वे कराकर बचे हुए परिवारों को भी व्यक्तिगत शौचालय से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. जीविका समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा जीविका के तहत द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज की संख्या बढ़ाने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया. साथ ही जीविका के तहत कुछ अन्य गतिविधियों को भी शामिल करने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है