28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदिया से अपहृत नाबालिग लड़की मधेपुरा में मिली

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पहले शादी की नीयत से अपहृत की गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुरुवार की शाम मधेपुरा जिले से बरामद कर लिया है.

– एक सप्ताह पहले शादी की नीयत से लड़की का कर लिया गया था अपहरण – नाबालिग के नाना के आवेदन पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज जदिया. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पहले शादी की नीयत से अपहृत की गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुरुवार की शाम मधेपुरा जिले से बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. घटना को लेकर पीड़िता के नाना ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसमें मो दिलशाद, मो अरमान व प्रिंस कुमार को नामजद किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि नामजद आरोपितों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया. आवेदन मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और तकनीकी सर्विलांस के जरिये मधेपुरा जिले के एक ठिकाने से लड़की को बरामद कर लिया. फिलहाल, पीड़िता को मेडिकल जांच और आगे की न्यायिक प्रक्रिया के लिए सुपौल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नामजद तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel