युवक चेन्नई में करता था मजदूरी, पांच दिन पहले ही आया था घर
भपटियाही. प्रखंड अंतर्गत भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गयी, जब सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने गांव से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया में एक युवक का शव देखा. मृतक की पहचान अमित कुमार यादव (30 वर्ष), वार्ड संख्या 01 निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अमित चेन्नई में मजदूरी का काम करता था और पांच दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. वह सोमवार की शाम पुनः चेन्नई जाने की तैयारी में था. परिजनों के मुताबिक, रविवार की रात करीब 08 बजे तक वह घर पर था, जिसके बाद टहलने के लिए निकला और फिर वापस नहीं लौटा. उसका मोबाइल भी रात में ही स्विच ऑफ हो गया था. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार की दोपहर लगभग 03 बजे ग्रामीणों ने सड़क किनारे पुलिया में झांककर देखा, तो वहां एक शव पड़ा हुआ मिला. सूचना पर भपटियाही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराई. शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि अज्ञात लोगों ने अमित की हत्या कर शव को पुलिया में छिपा दिया है. उन्होंने बताया कि अमित का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, फिर भी उसकी हत्या एक साजिश प्रतीत होती है.थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद मामले की विधिवत जांच शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. अमित कुमार यादव अपने पीछे पत्नी गीता देवी, मां चंदा देवी, और तीन छोटे बच्चों पुत्री प्रिया कुमारी (10 वर्ष), पुत्र अंकित कुमार (6 वर्ष), और प्रियांशु कुमारी (4 वर्ष) को छोड़ गया है. घटना से गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजन लगातार रो-रो कर बेसुध हो जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है