27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न, जनवितरण प्रणाली व मिलावटखोरी पर हुई गहन चर्चा

बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की

त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को अनुमंडलीय स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की. इसमें जनवितरण प्रणाली, माप-तौल, विद्युत आपूर्ति, किराना दुकानों की निगरानी तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई. बैठक में खाद्य पदार्थों में मिलावट के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कई किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण में पाई गई खामियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. राशन वितरण की स्थिति, दुकानों में माप-तौल की शुद्धता तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. एसडीएम ने निर्देश दिया कि हर शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई हो और संबंधित विभाग अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें. बिजली विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति और उससे संबंधित समस्याओं की जानकारी दी. कार्यपालक अभियंता आकाश कुमार और कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. बैठक में छातापुर प्रखंड प्रमुख असिया देवी, बीडीओ अभिनव भारती, त्रिवेणीगंज के आपूर्ति पदाधिकारी शुभम कुमार, छातापुर के एमओ संतोष कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आकाश कुमार, डीके यादव, ब्रह्मानंद दीक्षित, शालिग्राम पांडेय, जयनारायण यादव, अनिल चौधरी, राम नारायण रजक, विजय कुमार यादव, गणेश झा और मनोज कुमार समेत अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel