निर्मली. मुहर्रम पर्व को लेकर निर्मली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह ने की. मौके पर थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने का अपील किया. उन्होंने गृह विभाग के आदेश की जानकारी दिया. सभी नियम का पालन करें. ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली. इंस्पेक्टर ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है. इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा. उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. बिना लाइसेंस ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. इस अवसर पर मो उसमान, गौतम शेखर, इमामुद्दीन, अलाउद्दीन, विवेकानन्द, अनिल साह, गोपाल साह, प्रवीण मंडल, नारायण दास, मनोज राम, जावेद रंगरेज, सरपंच रामानंद यादव, रामुदगार यादव, सरयुग मंडल, मिथिलेश कुमार, अरशद, हकीम, यूनुस, सेराज, मंसूर आलम, मो क्याम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है