28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेश्वरी पंचायत की मुखिया व उनके पति ने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू का थामा दामन

मुखिया के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत ने सबों को सदस्यता दिलाई

छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी एवं उनके पति व पूर्व सैनिक सूबेदार प्रभु कुमार प्रेम ने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थाम लिया. मुखिया के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत ने सबों को सदस्यता दिलाई. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आनंद की अध्यक्षता एवं संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक लखन ठाकुर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सांसद एवं अन्य नेताओं ने मुखिया दंपति सहित पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का माला, टोपी, पट्टा व शॉल से स्वागत किया और शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व सांसद सहित सभी अतिथियों का मुखिया दंपति द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व सैनिक सूबेदार श्री प्रेम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एवं वरीष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के विचारधारा से प्रभावित होकर वे अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए. जदयू ही एक ऐसी पार्टी है, जहां सभी वर्गों को सम्मान मिलता है. पूरी उर्जा के साथ पार्टी संगठन को मजबूत बनायेंगे और जनता की सेवा करेंगे. मौके पर सांसद श्री कामैत ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी से जुड़ने के लिए मुखिया दंपति के प्रति आभार व्यक्त करते खूब प्रशंसा की. कहा कि आज के कार्यक्रम से पार्टी संगठन को मजबूती मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार एवं वरिष्ठ मंत्री व सुपौल जिले के विश्वकर्मा बिजेंद्र प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में इलाके का सर्वांगीण विकास हो रहा है. रेलवे, सडक, पुल पुलिया एवं क्षेत्रीय विकास कि दिशा को नई गति मिली है. पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने मुखिया दंपति सहित पार्टी से जुड़ने वाले सभी सदस्यों को बेहतर कल के लिए शुभकामनाएं दी. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के समाजवादी विचारधारा में आस्था रखने वाले लोग पार्टी से जुडं रहे हैं. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी वर्गों का उत्थान व प्रगति सीएम नीतीश कुमार की नीति और नियत में है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति की नई उंचाइयों को छू रहा है. प्रखंड अध्यक्ष डॉ श्री आनंद ने कहा कि देश के सरहद से लौटने वाले पूर्व सैनिक सूबेदार श्री प्रेम जदयू के सच्चे सिपाही बन गये हैं. इस मौके पर किशन मंडल, माधोपुर मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद, जिप सदस्या पूनम कुमारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी पार्टी संगठन को लेकर अपना वक्तव्य दिया. ग्वालपाड़ा मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, गुलाम सरवर, सियाराम गांधी, मंजेश यादव, रामचंद्र मंडल, प्रो अनिल राउत, रहमत अलि, शलेंद्र यादव, प्रभाकर झा, लीलानंद पासवान, रामप्रसाद मंडल, अमरेंद्र मंडल, संतोष मंडल, रंजीत पासवान, रघुनी प्रसाद यादव, प्रमोद राम, शिवजी गुप्ता, रबेन यादव, धनुषधारी मेहता, सियालाल यादव, उपेंद्र साह, सौरभ साह, ओमप्रकाश साह, विजय यादव, अशर्फी यादव, खेलानंद यादव, सुशील पंजीयार, सुरेंद्र कामैत मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel