26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध की गला दबाकर हत्या, अवैध संबंध को लेकर साजिश रचने का आरोप, केस दर्ज

इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है

वीरपुर. थाना क्षेत्र के बनेलपट्टी पंचायत वार्ड संख्या 02 में बीते शनिवार की रात हुई 65 वर्षीय वृद्ध भागवत मेहता की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र गोपाल मेहता के आवेदन पर नामजद केस दर्ज कर लिया है. इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक के पुत्र गोपाल मेहता ने वीरपुर थाना में दिए गए आवेदन में अपने ही वार्ड के 45 वर्षीय नन्ही मेहता पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. गोपाल ने कहा कि नन्ही मेहता का उसकी भाभी से लंबे समय से नाजायज संबंध था, जिसका उनके पिता भागवत मेहता विरोध करते थे. इसी बात से नाराज होकर नन्ही मेहता ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत गला दबाकर हत्या कर दी. गांव के पवन कामैत, राजकुमार मेहता और श्याम मेहता सहित कई ग्रामीणों ने भी गोपाल के आरोपों की पुष्टि की है. ग्रामीणों ने बताया कि नन्ही मेहता का उक्त महिला के घर लगातार आना-जाना था और उनके अवैध संबंधों की जानकारी पूरे गांव को थी. हत्या की खबर से गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है. एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की दो सदस्यीय टीम वीरपुर पहुंची, जिसने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बनेलपट्टी वार्ड संख्या 02 में घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. टीम ने सबूतों को संकलित कर जांच शुरू की है. रिपोर्ट जल्द ही पुलिस को सौंपी जाएगी, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी. पुलिस कर रही हर पहलू की जांच थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel