छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार व शिक्षकों की उपस्थिती सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ के औचक निरीक्षण का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने मध्य विद्यालय चुन्नी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कार्यरत 10 शिक्षक में तीन शिक्षक हाजिरी बनाकर गायब थे. जबकि एचएम शिवानंद राम सहित सात शिक्षक अपने कर्तव्य पर मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ ने विद्यालय के रसोई घर में जाकर रसोईया से आवश्यक पुछताछ की और तैयार एमडीएम के गुणवत्ता को नजदीक से देखा. वही एचएम से पठन पाठन के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली. बीडीओ ने वर्ग का संचालन नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत बीडीओ ने बताया कि कार्यरत 10 में तीन शिक्षक लालबहादुर मेहता, आरती कुमारी एवं अंजिला कुमारी हाजिरी बनाकर गायब थे. उपस्थिती पंजी पर तीनों को अनुपस्थित अंकित कर फिलहाल एक दिन का वेतन स्थगित किया गया है. कर्तव्य में सुधार नहीं लाने पर आगे के दिनों में एक दिन के वेतन की कटौती कर ली जाएगी. बताया कि विद्यालय के नियमित संचालन एवं पठन पाठन कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है