– जनता में जगी सुरक्षा की आस सुपौल. जिले के नए पुलिस अधीक्षक सारथ आर एस ने जॉइन करते ही अपने कार्यशैली का परिचय देना शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले ही दिन अचानक लौकहा थाना का निरीक्षण कर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उनके इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में सजगता बढ़ी है. वहीं, कार्यभार संभालने के दूसरे दिन गुरुवार की रात में एसपी खुद सड़क पर उतरकर वाहन चेकिंग करते नजर आए. उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्ती और सतर्क निगरानी अनिवार्य है. एसपी सारथ आर एस की सक्रियता और नेतृत्व शैली से आम लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है. लोगों को अब उम्मीद है कि जिले में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी व अपराध पर अंकुश लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है