पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रविवार शाम की घटना पति से विवाद के बाद पत्नी ने कमरे में फंदा लगाकर जीवनलीला कर ली समाप्त जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रविवार की शाम एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान रमण पासवान की पुत्री पुष्पा कुमारी (20) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पुष्पा की शादी दो महीने पहले मानगंज पश्चिम पंचायत के दतुआ वार्ड नंबर 9 निवासी नित्यानंद पासवान के पुत्र रंजीत पासवान से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद रंजीत अपनी पत्नी पुष्पा को ससुराल में छोड़कर मजदूरी करने पंजाब चला गया. बताया जा रहा है कि रविवार को मोबाइल पर बातचीत के दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसके बाद पुष्पा अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन घर में नहीं थे. कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो पुष्पा की खोजबीन करने लगे. इस दौरान परिजनों ने देखा कि पुष्पा का कमरा अंदर से बंद है. बाहर से आवाज लगाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. इसके बाद परिजन किवाड़ तोड़कर अंदर प्रवेश किए तो देखा पुष्पा फंदा से लटक रही है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदा से उतारा. उधर, घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है