पिपरा. पिपरा-सिंहेश्वर पथ पर शुक्रवार की रात अमहा के समीप एनएच 106 पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन की चपेट में आने से अमहा निवासी 65 वर्षीय शिवरानी देवी पति स्व बाबूनंद कामत की मौके पर ही मौत हो गयी. वाहन चालक सुनसान सड़क ओर रात्रि का फायदा उठाते हुए गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. हादसे की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने अमहा के समीप एनएच 106 को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी और मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया. सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. काफी मान-मनौव्वल के बाद पुलिस की पहल पर जाम को हटाया गया और यातायात सामान्य हो सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है. लोगों को शांत करवाने में प्रशासन के साथ स्थानीय रंजीत कुमार मंडल, महेंद्र पासवान, नटवर मंडल अशोक मंडल आदि का सहयोगात्मक भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है