23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से जेवर समेत एक लाख नकदी की चोरी

जांच में जुटी पुलिस

– जांच में जुटी पुलिस सुपौल. लौकहा थाना क्षेत्र के बरूआरी पंचायत स्थित भीआईपी रोड वार्ड संख्या 11 में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी की यह वारदात गृहस्वामी प्राण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के घर पर घटित हुई, जब वे अपने घर में ही मौजूद थे. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 05 बजे हुई, जब प्राण सिंह की पत्नी पमपम कुमारी की नींद खुली. उन्होंने देखा कि मुख्य ग्रिल का ताला टूटा हुआ है और गोदरेज वाला कमरा खुला पड़ा है. कमरे के भीतर जाकर देखा गया तो गोदरेज भी खुला था और उसमें रखा जेवरात व नकदी वाला बैग गायब था. इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने पति को जगाया और घटना की सूचना दी. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और झाड़ियों व आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, परंतु चोरी गए सामान का कोई सुराग नहीं मिला. गृहस्वामी ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ सहरसा स्थित एक रिश्तेदार के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होकर रात करीब 11 बजे लौटे थे. इसके बाद दोनों ने मुख्य ग्रिल में ताला लगाकर एक कमरे में सो गए थे. सुबह उठने पर उन्हें चोरी का पता चला. चोरी गए सामान में लगभग 09 भरी सोने के जेवरात, 250 ग्राम चांदी के गहने और 01 लाख रुपये नकद शामिल हैं. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना 112 डायल और सदर डीएसपी को दी गई, जिसके बाद लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन प्राप्त हो चुका है और पुलिस गहन छानबीन में जुटी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel