छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लालगंज तिलाठी में रविवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में उपस्थित महिलाओ से संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत हुए परिवारिक व समाजिक बदलाव व व्यवहार परिवर्तन को लेकर प्रतिक्रिया ली गई. चौपाल में मुखिया प्रतिनिधि, जीविका सीसी, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप कुमार, जीविका दीदी व महिलाएं शामिल हुई. बीडीओ डॉ गुप्ता ने चौपाल में मौजूद लोगो को बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का एप मोबाइल में डाउनलोड करना है. डाउनलोड एप पर स्वच्छता अभियान के तहत परिवार और गांव में हुए बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया देना है. उन्होंने आमजनों से एप पर अपनी प्रतिक्रिया अपलोड करने का अनुरोध किया. कहा कि यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा. स्वच्छ सर्वेक्षण विषय पर लोगों की प्रतिक्रिया लेने के लिए प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी चौपाल लगाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है