राघोपुर. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र में आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए बुधवार की संध्या राघोपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार एवं अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया उपस्थित रहे. बैठक में विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग व बुद्धिजीवी नागरिक भी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि 06 जुलाई को मुहर्रम का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सम्पन्न होना चाहिए. उन्होंने कहा, जहां प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होगी, वहां पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी. लेकिन मुख्य भूमिका आमजन की ही होगी, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अहम योगदान देते हैं. एसडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिनके नाम से मुहर्रम जुलूस का लाइसेंस निर्गत होगा, वे जुलूस के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. अगर जुलूस निर्धारित मार्ग से हटकर अन्यत्र जाता है, तो इसके लिए लाइसेंसधारी व्यक्ति जिम्मेदार माने जाएंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि या अफवाह फैलती है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें. उन्होंने यह भी बताया कि मुहर्रम के मद्देनजर मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे. बैठक के दौरान गद्दी, सिमराही, हुलास और डुमरी जैसे संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल व दंडाधिकारी की नियुक्ति की मांग की गई. लोगों ने कहा कि इन स्थानों पर जुलूस में भारी भीड़ रहती है, जिससे कड़ी निगरानी आवश्यक है. बैठक में प्रो कमल प्रसाद यादव, रामचंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, नूर आलम, रामेश्वर यादव, अताउर रहमान, मो बसीर, गणेश दास, मो तस्लीम, सुनील नायक, मनीष भगत, मो हैयूम, प्रकाश चौधरी, विजय मंडल, दिलीप पूर्वे, रामचंद्र भगत, रिंकू भगत, मो नसीम, अविनाश चौधरी, विपिन साह, मो अकरम सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है