सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत गोठबरुआरी पंचायत के जगतपुर गांव में पेंशनर शाखा बरुआरी, बरैल, जगतपुर, परसरमा एवं परसौनी की बैठक का आयोजन गणेश चंद्र वर्मा के आवास पर किया गया. बैठक की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने की, जबकि संचालन प्रभाकांत झा ने किया. अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने कहा कि शाखा क्षेत्र के सभी गांवों में कमेटी का गठन किया जाएगा, जो सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति किराये में छूट की सुविधा बहाल की जाए. जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग करते हुए कहा कि इससे सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों को समय पर लाभ मिल सकेगा. उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं सचिव रविन्द्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्यामाकांत झा, प्रो. बालमुकुंद सिंह, प्रो. राजन सिंह और जटाधार झा ने संगठन को सक्रिय एवं सशक्त बनाने हेतु कई सुझाव दिए, जिन्हें ध्वनि मत से पारित किया गया. बैठक में अनिल मल्लिक, नरेश प्रसाद सिंह, राघव प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, इन्द्रनारायण सिंह, नित्यानंद सिंह, अर्जुन सिंह, गोपाल सिंह, मोती सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, नारायण सिंह, गजेन्द्र नारायण सिंह, अमरेश सिंह, कलानंद सिंह, सियाराम सिंह, ललन सिंह, दीना सिंह, बेचन राम, सूर्यनारायण पाठक, ब्रह्मदेव मेहता सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है