21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतका के परिजनों से मिले पीएचईडी मंत्री, न्याय का दिलाया भरोसा

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बनैलीपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 12 कोशकापुर में बीते चार दिन पहले एक 65 वर्षीय महिला की हत्याकांड के बाद शनिवार की देर शाम बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे.

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बनैलीपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 12 कोशकापुर में बीते चार दिन पहले एक 65 वर्षीय महिला की हत्याकांड के बाद शनिवार की देर शाम बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया है. मृत महिला की बेटी ने मंत्री से न्याय की गुहार लगायी. मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह घटना दुखद है, पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं है. मंत्री ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नही जायेगा. हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें. जानकारी अनुसार वीरपुर थाना क्षेत्र के बनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड 12 में एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी थी. मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय सरिया देवी के रूप में की गयी थी, जो बनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 13 की रहने वाली है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल आचार्य, जीवछ सिंह, मनीष सिंह, अनिल सिंह, पवन मेहता, महानंद झा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel