जदिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पूरब पंचायत के विशुनिया वार्ड नंबर 07 में हुए मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात दो अलग-अलग कांडों के तहत पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी दी कि कांड संख्या 131/25 के तहत नामजद अभियुक्त सुबोध कुमार व खेलानंद यादव को विशुनिया में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. वहीं कांड संख्या 132/25 में नामजद अभियुक्त मृत्युंजय कुमार व रतीश उर्फ सतीश कुमार को विशुनिया से व कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के परवाहा वार्ड नंबर 02 से सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि गत मंगलवार को एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. यह विवाद अगले दिन बुधवार को इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प में एक पक्ष से भूपेंद्र यादव और राजकुमार यादव घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से दिनेश कुमार, रमेश यादव एवं उमेश यादव को चोटें आईं. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है