राघोपुर. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता कैलाश प्रसाद यादव ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जनसुराज पार्टी और उसके संस्थापक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला. श्री यादव ने प्रशांत किशोर को राजनीति का व्यापारी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए कि जनसुराज पार्टी द्वारा उनकी एक पुरानी अनौपचारिक बातचीत की वीडियो को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिससे उनकी राजनीतिक साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले जनसुराज पार्टी के कुछ कार्यकर्ता उनके गांव हुलास स्थित आवास पर पहुंचे थे. उस दौरान वे चिकित्सकीय कारणों से बाहर जा रहे थे, तभी वाहन में ही कार्यकर्ताओं ने उनसे कुछ सवाल किए. कैलाश यादव ने स्पष्ट किया कि वह अनौपचारिक बातचीत सिर्फ सामान्य चर्चा थी, जिसे अब मनमाने ढंग से संपादित कर भ्रामक रूप में प्रसारित किया जा रहा है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्य कर रही राज्य सरकार के साथ पूरी निष्ठा से खड़ा हूं. प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, वे राजनीति को एक व्यवसाय के रूप में चला रहे हैं. जनसुराज पार्टी आम जनता को गुमराह कर भ्रम फैला रही है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है. उन्होंने जनसुराज के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वे कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है