सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को जिला गजेटियर प्रारूप प्रकाशन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की, जबकि संचालन एवं मार्गदर्शन अपर समाहर्ता विनय कुमार साह द्वारा किया गया. बैठक में जिला गजेटियर की पांडुलिपि के प्रारूप और प्रकाशन को लेकर गहन विमर्श हुआ. जिलाधिकारी ने बताया कि गजेटियर जिले के इतिहास, प्रशासन, संस्कृति, भौगोलिक स्थिति, सामाजिक-आर्थिक संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग आदि विविध आयामों का प्रामाणिक दस्तावेज होता है, जिसे एक मानक संदर्भ सामग्री के रूप में तैयार किया जाएगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विभागीय शोध पदाधिकारी एवं चयनित एजेंसी को आंकड़ों व तथ्यों के संकलन में सभी विभागीय अधिकारियों, पत्रकारों एवं शिक्षाविदों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने सभी संबंधितों से गजेटियर निर्माण को गौरवपूर्ण कार्य मानते हुए पूर्ण सहयोग देने की अपील की. बैठक में जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रकाशन समिति के सदस्यगण, शोधकर्त्ता, एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक विभाग समयबद्ध ढंग से अपने क्षेत्र से संबंधित अद्यतन और प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे गजेटियर तथ्यात्मक रूप से सशक्त और व्यापक हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है