28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, डीएम ने दी वीवीपैट और एफएलसी की जानकारी

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

सुपौल आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम सावन कुमार ने प्रेसवार्ता कर ईवीएम और वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) सहित निर्वाचन से जुड़ी तमाम तैयारियों की जानकारी साझा की. डीएम ने बताया कि इस बार निर्वाचन प्रक्रिया में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ईसीआईएल) द्वारा निर्मित ईवीएम वीवीपैट मॉडल एम 03 का प्रयोग किया जाएगा. फिलहाल जिले के वेयरहाउस में 3184 बैलट यूनिट (बीयू), 2498 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 2696 वीवीपैट मशीनें सुरक्षित रूप से रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1594 मतदान केंद्र कार्यरत हैं. जिनमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 324 मतदान केंद्र, पिपरा में 312, सुपौल में 320, त्रिवेणीगंज (अनुसूचित जाति सुरक्षित) में 303 एवं छातापुर में 335 मतदान केंद्र शामिल हैं. फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी, जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक की निगरानी में संपन्न होगी. तकनीकी सहायता के लिए ईसीआईएल के 14 अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ यह प्रक्रिया पूरी की जायेगी. डीएम ने बताया कि प्रत्येक बैलट यूनिट में डमी बैलेट पेपर लगाकर सभी बटन से 6–6 वोट, यानी कुल 96 वोट डालकर मशीनों की जांच की जायेगी. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव, डीपीआरओ विकास कुमार, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel