30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

लोगों ने बताया कि अगर पुल निर्माण की मांग पूरी नहीं होगी तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित गुरधरिया वार्ड नंबर 01 के दर्जनों लोगों ने नदी पर पुल नहीं रहने के कारण आवागमन में हो रही समस्या एवं पुल निर्माण की मांग को लेकर विरोध जताया. विरोध जाता रहे ग्रामीण रुदन मांझी, मुखिया रामजी मंडल, बलराम प्रसाद सिंह, ग्रीश कुमार ऋषिदेव, देवेंद्र कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, गिना देवी, गुड़िया देवी, लालो देवी, मंजू देवी, ललिता देवी, धनेश्वरी देवी, चुन्नू राम, आनंदलाल सिंह, उमेश कुमार सिंह, भुवनेश्वर सिंह, सियाराम सिंह, वासुदेव मेहता, सकलदेव मेहता, रामविलास सिंह आदि ने बताया कि अरहा सीमा से लेकर तीन आरडी होते हुए निर्मली मुरलीगंज शाखा को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है. प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन इस सड़क होता है. बलुआ वार्ड नंबर 01 के सैकड़ों लोगों की जमीन नहर के दूसरी ओर है. लेकिन नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को मात्र दो फीट चौड़ी साईफन में सीमेंट के बने पगडंडियों के सहारे आवागमन करना पड़ता है. बताया कि कई लोग इसे पार करने के क्रम में नदी में गिरकर घायल भी हो चुके है तो कई डूबकर अपनी जान गंवा चुके है. बताया कि कई बार विभाग, सांसद व विधायक तक पुल निर्माण की मांग को लेकर आवेदन दे चुके हैं. लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों ने बताया कि अगर पुल निर्माण की मांग पूरी नहीं होगी तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel