– राजकीय आईटीआई में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया एनपीएस, ओपीएस विरोध दिवस सुपौल राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना आंदोलन के आह्वान पर मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एनपीएस, ओपीएस विरोध दिवस के तहत शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस अवसर पर संस्थान के समस्त कर्मियों ने विशेष प्रतीक बैच लगाकर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की पुनर्बहाली की जोरदार मांग की. सभी ने स्पष्ट रूप से कहा कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारियों के भविष्य के साथ अन्याय है और इसका एकमात्र समाधान पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना है. प्रदर्शनकारी एक ही मांग, एक ही नारा पुरानी पेंशन है अधिकार हमारा का नारा भी लगा रहे थे. इस नारे के साथ कर्मचारियों ने अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया. कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और लोकतांत्रिक रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने मर्यादित ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया. संस्थान के कर्मियों ने यह भी घोषणा की कि यह आंदोलन 23 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगा, और ओपीएस की बहाली तक संघर्ष को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है