– जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की हुई बैठक निर्मली. अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में बुधवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने की. इस मौके पर प्रखंड खाद्यान्न पदाधिकारी राम लाल पासवान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जन वितरण प्रणाली की सुचारू व्यवस्था, अनाज वितरण में पारदर्शिता और लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई. एसडीएम ने सभी विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सही तरीके से पहुंचना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रखंड खाद्यान्न पदाधिकारी रामलाल पासवान ने विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखें और सभी लाभुकों को समय पर राशन दें. उन्होंने विक्रेताओं को बताया कि अनाज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. बैठक में मौजूद विक्रेताओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी प्रशासन के समक्ष रखे. अधिकारियों ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया. एसडीएम ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करने में सभी विक्रेताओं की अहम भूमिका है. उन्होंने सभी से सहयोगात्मक रवैया अपनाने और पारदर्शी तरीके से कार्य करने की अपील की. बैठक के अंत में विक्रेताओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. फोटो- 08 कैप्सन – बैठक में मौजूद जविप्र विक्रेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है