बाढ़ पूर्व तैयारियों का डीएम ने पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, सुनी समस्या निर्मली. मरौना प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन बेलही में रविवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के बीच बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, मुखिया जितेंद्र यादव, अशोक यादव ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता देकर डीएम का स्वागत किया. बैठक को संबोधित करते डीएम ने कहा बाढ़ का समय आ गया है. जिसको लेकर तैयारी पूर्ण कर लेना है. मुखिया एकता यादव ने कहा घोगररिया पंचायत में आठ वार्ड बाढ़ से पूर्ण रूप से प्रभावित रहता है. जहां लोगों को सुविधा के लिए अधिक से अधिक नाव की व्यवस्था की जाए. ताकि लोगों को ससमय सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके. कदमाहा मुखिया ने कहा हमारे पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल पर चापाकल की व्यवस्था नहीं है. साथ ही पंचायत समिति सदस्य अजूर आलम ने कहा हमलोग कोसी के बीच बसे हैं. अगर वहां एक सड़क बना दिया जाए तो आठ वार्डों के लोगों को बाढ़ के समय आने जाने में सुविधा होगी. कहा बाढ़ के समय में घोगररिया पंचायत में मात्र दो जगह बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भोजन के लिए कैंप लगाया जाता है. कम से कम चार जगह कैंप का व्यवस्था होना चाहिए. वहीं जनप्रतिनिधि ने कहा प्रत्येक नाव पर कम से कम चार लोगों की बहाली की जाए. ताकि नाव के साथ लोग सुरक्षित यात्रा कर सके कोशी नदी में वेग अधिक रहता है. दो नाविक से काम नहीं चलता है. नाव में हर रोज डीजल की व्यवस्था की जाए. डीएम ने कहा बाढ़ से निपटने के लिए सरकार हमेशा तैयार है. आप लोग का सहयोग जरूरी है. समय से पहले नाव का पंजीकरण होना अनिवार्य है. कुछ लोगों ने कहा आपदा के समय मात्र साठ प्रतिशत लोगों को क्षति पूर्ति मिलता है. 40 प्रतिशत लोग वंचित रह जाता है. डीएम ने कहा कि बाढ़ आपदा को लेकर बाढ़ पूर्व तटबंध का निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. बाढ़ की संभावित जगह को लेकर लोगों के आवागमन के लिए नाव की बहाली, जीआर वितरण, सूची का सत्यापन अति महत्वपूर्ण कार्य की समीक्षा बैठक में की गई. कहा कि जनप्रतिनिधि भी बाढ़ अवधि में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए जनप्रतिनिधि और अंचल प्रशासन मिलकर कार्य करें. ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ से राहत एवं बचाव मिल सके. जनप्रतिनिधि बगैर कोई भेदभाव के हृदय से प्रशासन का सहयोग करेंगे. डीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारी और राहत-बचाव कार्य से जुड़े विभिन्न मुद्दे पर कई दिशा निर्देश अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दिए. मौके पर निर्मली एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, कुमार गौरव, आरती कुमारी, राम लाल पासवान, रामप्रसाद सिंह यादव, कृष्ण कुमार, डॉ बी के पासवान, उमर अली, प्रभु मंडल, सौरभ कुमार, रविंद्र कुमार, नारायण मंडल, लक्ष्मी नारायण यादव, एजाजुल हक,अनिल आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है