सुपौल. बिहार में बेरोजगारी की चुनौती से निबटने के लिए जिला नियोजनालय-मॉडल कैरियर सेंटर सुपौल के अमरेन्द्र कुमार साह द्वारा एक महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत किया गया. यह शोध पत्र सुपौल में रोजगार की चुनौतियों और समाधान पर केंद्रित है. इसमें कार्यान्वयन योग्य अंतर्दृष्टि और नीतिगत सिफारिशें दी गयी हैं. इस शोध पत्र का उद्देश्य सुपौल व बिहार में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए व्यावहारिक और प्रभावी रणनीतियां विकसित करना है. शोध पत्र में दिए गए सुझावों को लागू करने से जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं और राज्य के आर्थिक विकास में भी योगदान हो सकता है. श्रम अधीक्षक सुशील यादव और जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने इस शोध पत्र को प्राप्त करने पर खुशी जतायी है और इसके सुझावों को लागू करने से होने वाले लाभों की उम्मीद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है