28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुनियाद केंद्र की समीक्षा बैठक संपन्न, डीएम ने सेवाओं में सुधार हेतु दिए आवश्यक निर्देश

बुनियाद केंद्रों की प्रगति और सेवाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

सुपौल. बुनियाद केंद्रों की प्रगति और सेवाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि कुमार, जिला प्रबंधक मो इकबाल आसिफ, केस प्रबंधक संतोष कुमार झा, विजेंद्र दास एवं देवेंद्र नाथ उपस्थित रहे. बैठक में बुनियाद केंद्रों पर लाभुकों की उपस्थिति, मोबाइल थेरेपी वैन के संचालन, स्थानांतरण उपरांत योगदान की स्थिति तथा केंद्रों तक पहुंच पथ की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. सहायक निदेशक द्वारा बैठक में एजेंडावार प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया. डीएम ने फुटफॉल बढ़ाने के निर्देश दिए तथा निर्मली व वीरपुर स्थित बुनियाद केंद्रों पर चश्मा वितरण में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. जिला प्रबंधक ने जानकारी दी कि सृजित पदों के विरुद्ध तकनीकी कर्मियों के कुल 42 पद रिक्त हैं, जिससे सेवाओं के नियमित संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि मोबाइल थेरेपी वैन तकनीकी कारणों से बंद है. इस पर डीएम ने तत्काल वैन की मरम्मति कर सेवा बहाल करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बुनियाद केंद्रों के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं अन्य लक्षित लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel