सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, संबंधित विभागीय पदाधिकारी व जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे. बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत बैंक शाखा-वार ऋण स्वीकृति और भुगतान की प्रगति की समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लक्ष्यानुसार ऋण स्वीकृति और वितरण में हो रही ढिलाई पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बैंक जल्द से जल्द अयोग्य ऋण आवेदनों को अस्वीकृत करें और योग्य आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दें. उन्होंने विशेष रूप से प्राइवेट सेक्टर के बैंकों द्वारा योजनाओं में रुचि नहीं लेने एवं ऋण वितरण नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि वे जिला संसाधन सेवी एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारियों को बैंक शाखाओं के साथ टैग करते हुए ऋण आवेदनों की सतत फॉलोअप सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित आवेदकों को योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके. इस बैठक का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति को गति देना एवं पात्र लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है