26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेशपुर में पीडीएस की अनियमितता को लेकर सड़क जाम

एसडीएम ने की समस्याओं पर ग्रामीणों से बातचीत

– एसडीएम ने की समस्याओं पर ग्रामीणों से बातचीत सुपौल. पिपरा प्रखंड स्थित महेशपुर पंचायत में जन वितरण प्रणाली के लाभुकों ने डीलर की अनियमितताओं के खिलाफ आक्रोशित होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जानकारी मिलते ही सुपौल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार और पुलिस निरीक्षक मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. सड़क जाम हटवाने के बाद एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने ग्रामीणों के साथ महेशपुर के गायत्री मंदिर परिसर में बैठक कर जन वितरण प्रणाली से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बताया कि अनियमितता बरतने वाले डीलरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि बिना अनाज प्राप्त किए किसी भी हालत में पाॅस मशीन पर अंगूठा न लगाएं. उन्होंने कहा कि यदि डीलर यह कहकर अंगूठा लगवाता है कि अनाज एक-दो दिन में दे देगा, तो यह कतई न करें. यदि कोई उपभोक्ता डीलर के आश्वासन पर अंगूठा लगाता है और बाद में अनाज नहीं मिलता, तो उस स्थिति में उपभोक्ता भी उतने ही दोषी माने जाएंगे जितना कि संबंधित डीलर. उन्होंने यह भी समझाया कि जैसे बैंक या जमीन के लेन-देन में बिना लाभ लिए हस्ताक्षर या अंगूठा नहीं लगाते, वैसे ही पीडीएस में भी बिना अनाज लिए अंगूठा न लगाया जाए. सरकार द्वारा मुफ्त अनाज दिए जाने का मतलब यह नहीं है कि इसे हल्के में लिया जाए. पीओएस मशीन की व्यवस्था भ्रष्टाचार रोकने के उद्देश्य से की गई है, जिसमें सरकार भारी खर्च कर रही है।. ऐसे में यदि उपभोक्ता खुद ही लापरवाही करेंगे, तो यह व्यवस्था अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएगी. एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया कि यदि कोई डीलर अनाज देने से इनकार करता है तो उसकी शिकायत तुरंत की जाए. वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लाभुक राज्य के किसी भी पीडीएस विक्रेता से अनाज प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी एसडीएम ने अपील की कि वे उपभोक्ताओं में इस विषय पर जागरूकता फैलाएं और उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel