सुपौल. रोटरी क्लब सुपौल द्वारा रोटरी सत्र 2025-26 के प्रथम दिवस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुपौल के परिसर में पौधरोपण कर मनाया गया. इस अवसर पर क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा की अगुआई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झा ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष पृथ्वी के फेफड़े हैं. इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी सहायक होते हैं. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए वन हैं तो कल है का संदेश दिया और वनों के संरक्षण को प्रत्येक नागरिक का दायित्व बताया. इस मौके पर फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिसमें आम, आंवला, नीम, अर्जुन व तुलसी जैसे उपयोगी पौधों को शामिल किया गया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव रवि जैन, डीपीएस के निदेशक डॉ उदय कुमार कर्ण, डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, संजीत अग्रवाल, अमित आनंद, अजय कांत झा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पौधरोपण किया. विद्यालय के प्राचार्य जोस पीवी कुट्टी एवं अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और सहयोग प्रदान किया. रोटरी क्लब का यह सराहनीय प्रयास समाज में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणा देने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है